Monocytes क्या है | Monocytes meaning in hindi

 Monocytes क्या है |Monocytes meaning in hindi.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट “Monocytes meaning in hindi ” में. दोस्तों आज हम जानेंगे कि Monocytes क्या होता है, Monocytes का नार्मल रेंज कितना होता है और Monocytes test क्यों किया जाता है. साथ ही हम जानेंगे कि Monocytes के घटने या बढ़ने के कौन-कौन से कारण होतें हैं.इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

 

 

Monocytes क्या होता है? (What is Monocytes in Hindi).

Monocytes श्वेत रक्त कोशिकाओं का एक प्रकार है.यह सबसे बड़ी श्वेत रक्त कोशिका होती है. जो बौन मैरौ में बनता है. यह किडनी या सैम की बीज की तरह होता है.मोनोसाइट्स में granules नहीं होता है इसलिए इसे Non-Granulocytes कोशिका कहतें हैं. Monocytes का जीवनकाल कुछ दिनों से हफ्तों तक होता है.

 

Monocytes के कार्य –

चूकि Monocytes एक प्रकार का श्वेत रक्त कोशिका होती है इसलिए यह हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करता है. Monocytes हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण काम करता है.

जैसे कि Monocytes , Damage और dead cells को repair और destroy करने का काम करता है.यह बल्ड में enter कर macrophage में बदल जाता है और बैक्टीरिया, वायरस और वाहरी चीजों को निगलकर मारने का काम करता है.

 

ये भी पढ़े 👉

 

Monocytes की जांच क्यों की जाती है? 

Monocytes की जांच करने के लिए AMC (Absolute Monocytes count) test किया जाता है. जिससे हमारे शरीर में उपस्थित कुल Monocytes का पता लगाने के लिए Monocytes की जांच की जाती है.

साथ ही Monocytes की जांच कई तरह की बीमारियों का पता लगाने के लिए भी किया जाता है.AMC test के द्वारा tuberculosis, cancer, बैक्टीरियल और वायरल बिमारीयों का पता लगने के लिए भी किया जाता है.

Monocytes की संख्या कितनी होनी चाहिए? 

हमारे शरीर में Monocytes की संख्या 2-8% तक होनी चाहिए. जिसकी संख्या सामान्यत: ब्लड में 100-500/cumm होनी चाहिए.

 

Monocytes के बढ़ने का कारण –

जब भी हमारे शरीर में Monocytes की संख्या सामान्य से अधिक या 500 Monocytes per microlitre of blood से ज्यादा होता है तो इसे monocytosis कहतें हैं.

Monocytosis अर्थात Monocytes के बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जिसके वजह से Monocytes की संख्या बढ़ जाती है.जो निम्नलिखित कारण हैं –

  • क्रोनिक डीजीज जैसे -tuberculosis, syphilis और मलेरिया
  • इम्युन या इंफ्लामेटरी विकार जैसे – कौलेजेन वैस्कुलर डीजीज , अल्सेरेटिव कौलाइटिस और इम्यून thrombocytopenia
  • मायोकार्डियल इनफ्रेक्शन
  • कार्सिनोमा
  • न्यूट्रोपिनीया या बौन मैरौ की रिकवरी
  • मैलॉयड मैलिगनेंनसी

इन स्थितियों में Monocytes count की संख्या बढ़ जाती है.जब हमारे शरीर में Monocytes की संख्या ज्यादा हो जाती है तो इसके बढने से कई प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं. तो चलिए जानतें हैं Monocytes बढ़ने के लक्षण के बारे में.

 

Monocytes बढ़ने के लक्षण –

Monocytes की संख्या बढ़ जाने से कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे कि –

  • सर्दी/ खांसी
  • बुखार
  • वजन कम होना
  • छाती में दर्द
  • रात को पसीना आना
  • सूजन
  • पेट दर्द
  • थकान

इस प्रकार के समान्य लक्षण दिखाई दे सकते हैं.अब आप जान चुके हैं कि Monocytes बढ़ने से क्या होता है और Monocytes बढ़ने के कौन-कौन लक्षण दिखाई दे सकते हैं, तो चलिए अब जानतें हैं कि monocytes की संख्या कम होने पर क्या होता है और इसके कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं.

 

ये भी पढ़े 👉

 

Monocytes कम होने का कारण –

जब भी हमारे शरीर में Monocytes की संख्या नॉर्मल रेंज से कम हो जाती है तो इसे monocytopenia कहतें हैं. Monocytopenia अर्थात Monocytes की संख्या 100 per microlitre of blood से कम हो जाती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. जो निम्न है –

  • Auto immune विकार
  • लिम्फोमा
  • HIV
  • गंभीर संक्रमण
  • अस्थि मज्जा की समस्या
  • लीवर डीजीज
  • Radiation

कुछ एंटीबायोटिक्स दवाइयों के कारण भी Monocytes की संख्या कम हो सकती है. Monocytes के कम होने से कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. तो चलिए जानतें हैं Monocytes के घटने से कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं.

 

Monocytes के घटने के लक्षण –

Monocytes के घटने या कम होने से निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जो इस प्रकार है –

  • शरीर में दर्द
  • ठंड लगना
  • बुखार
  • शरीर में लालपन
  • सूजन
  • खाँसी
  • नाक से पानी आना

 

आपने सीखा –

दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट “Monocytes meaning in hindi ” के माध्यम से जाना कि Monocytes क्या होता है और Monocytes के घटने या बढ़ने से कौन-कौन से कारण होते हैं. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.. धन्यवाद.

Leave a Comment