V wash uses in hindi | वी वॉश क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

 V wash uses in hindi | वी वॉश क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

नमस्कार स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट ” V wash uses in hindi ” में. आज के इस पोस्ट के माध्यम से आज आप जानेंगे कि वी वॉश क्या होता है और वी वॉश का प्रयोग कैसे किया जाता है. साथ ही और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है, जो आपके लिए  V wash से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हो सकता है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे.

 

V wash uses in hindi | वी वॉश क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?
V wash uses in hindi.

 

जब भी आप किसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो यह सबसे ज़रूरी होता है कि आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. जैसे कि आज हम बात करने वाले हैं ,V wash uses in hindi  के बारे में. तो हमें यह जानना जरूरी है कि V wash के प्रयोग करने से होने वाले लाभ और नुकसान क्या क्या है. तो चलिए जानतें हैं –

 

वी वाश क्या है? (What is V wash in hindi)

V wash एक विशेष हीईजीन प्रोडक्ट है,जो विशेष कर महिलाओं के जनानांगों को साफ करने के लिए बनाया गया है. जिसे ट्री आयल और सी बकथॉर्न ऑइल से बनाया जाता है.

यह वजाइना के pH level को बनाए रखता है. जिस कारण खुजली, जलन और ड्राइनेस की समस्या नहीं होती है.कई डॉक्टर और विशेषज्ञों का मानना है कि जननांग पर इसका प्रयोग पूर्ण रूप से हाइजीन और सुरक्षित है.

 

V wash के ingredients क्या है ? (Ingredients of V wash in hindi).

key ingredient (प्रमुख घटक)

लैक्टिक एसिड 1.2 प्रतिशत डब्ल्यू / वी(Lactic acid 1.2 percent w/v)

other ingredient (अन्य घटक)

  • शुद्ध पानी(purified water)
  •  ट्राईथेनॉलमाइन लॉरिल सल्फेट(triethanolamine lauryl sulphate)
  • कोकेमिडप्रोपाइल बीटािन(cocamidapropyl betaine)
  •  PEG-7 ग्लाइसेरिल कोकेट(PEG-7 glyceryl cocoate)
  • फेनोक्सीथेनॉल और बेन्जोइक एसिड और डिहाइड्रोकैसेटिक एसिड(phenoxyethanol and benzoic acid and dehydroacetic acid)
  • सोर्बिटोल(sorbitol)
  • हाइड्रॉक्सिप्रोपाइल सेल्यूलोज(hydroxypropyl cellulose)
  • पॉलीएक्वामियम -7(polyquatemium-7)
  • खुशबू(fragrance)
  • हिप्पोफाइ रहमनोइड्स (समुद्री हिरन का सींग) फलों का तेल(hippophae rhamnoides (sea buckthorn) fruit oil)
  • सोडियम हाइड्रॉक्साइड(sodium hydroxide)
  • चाय के पेड़ का तेल (मेलेलुका अल्टिफ़ोलिया)(tea tree oil (melaleuca alternifolia))

 

ये भी पढ़े 👉

वी वॉश का इस्तेमाल क्यों करें? (Why to use v wash in hindi) –

वी वॉश का इस्तेमाल (V wash uses in hindi) वजाइना की साफ-सफाई और pH लेवल को बनाए रखने के लिए किया जाता है. एक स्वस्थ्य महिला के वजाइना का pH लेवल 3.5-4.5 के बीच होना चाहिए. महिलाओं के जननांग में एक नेचुरल सुरक्षात्मक लेयर होती है जो नैचुरली acidic (अम्लीय) होती है. जो संक्रमण रोकता है और यह सुरक्षात्मक लेयर महिलाओं की योनि पर हमेशा बनी रहती है.

लेकिन कई बार नहाने के दौरान इस्तेमाल होने वाले पानी और साबुन के कारण यह लेयर टूट जाती है. इसका मुख्य कारण होता है साबुन का pH लेवल अधिक होना.ऐसे में v wash का उपयोग करने से pH level बना रहता है. यह लैक्टोबैसिली के विकास को बढ़ावा देता है और हानिकारक बैक्टीरिया की उपस्थिति और संक्रमण को रोकता है ,जिससे अन्य समस्याओं से भी बचाता है.

 

वी वॉश का उपयोग कैसे करें? (How to use v wash in hindi).

वी वॉश को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है.इसके लिए थोड़ा मात्रा में V wash अपनी हथेली पर निकालें और इसे वजाइना के बाहरी क्षेत्र में अच्छी तरह लगाएं. इसके बाद पानी से योनि को धो लिजिए। इसके बाद वी वॉश वाइप्स (v wash wipes in hindi) से योनि को अच्छे से पोछ ले. इसका इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह जननांग के अंदर ना जाए.

 

How to use v wash Step by step –

  •  v wash की कुछ बूंदो को हाथ पर ले.
  • v wash को योनी पर अच्छे से लगाए.
  • उसके बाद इसे साधारण पानी से अच्छे से धो ले.
  • v wash को दिन में एक ही बार इस्तेमाल करना चाहिए.
  • इसे पीरियड के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है
  • इसका उपयोग केवल बाहरी भागों में ही करना चाहिए.
  • आप वजाइन को धोने के बाद अच्छे से साफ कर ले.
इस तरह से आप आसानी से V wash का प्रयोग कर सकते हैं.

 

 

V wash का प्राइस क्या है? (V wash price in Hindi) –

मार्किट में मिलने वाले v wash अलग-अलग कीमत के होते है. इनमे से कुछ  V wash की कीमत निम्नलिखित हे :-

  1. VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 100 ml-180
  2. VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 200 ml -249
  3. VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 350 ml-339
  4. VWash Wow UltraThin Sanitary Napkins – Extra Large (30 Count)-162

इसके आलावा v wash अलग अलग कीमत में उपलब्ध है.आप इन्हे किसी भी दुकान या ऑनलाइन खरीद सकते है.

 

ये भी पढ़े 👉

Neeri syrup uses in hindi. 

Neeri tablet uses in hindi. 

 

वी वाश के फायदे (V wash benefits in Hindi) –

महिलाओं को रोज गुप्तांग की सफाई करना चाहिए.v wash का उपयोग करने से आप दिन भर आरामदायक और ताज़ा महसूस करते है।

  • V wash को मासिक धर्म के दौरान भी उपयोग किया जाना सुरक्षित है.
  • V wash योनि में होने वाली खुजली और जलन को रोकता है.
  • V wash योनि को साफ और स्वच्छ रखता है.
  • वी वाश के उपयोग से योनि से आने वाली दुर्गन्ध को रोका जा सकता है.
  • V wash से PH लेवल का संतुलन बना रहता है योनि का PH लेवल 3.5-4.5 के बीच होना चाहिए.
  • V wash के उपयोग से वाइट डिस्चार्ज को रोका जा सकता है साथ ही यह इन्फेक्शन को भी दूर करता है.
  • V wash के उपयोग से योनी में होने वाली ड्राईनेस में फायदा मिलता है.

 

वी वाश के नुकसान क्या है ?(V wash side effects in Hindi) –

वी वाश का उपयोग योनी की बाहरी त्वचा को साफ करने के लिए किया जाता है इसलिए इसका बाहरी उपयोग के लिए ही  इस्तेमाल करे और उसके बाद इसे अच्छे से साफ करे.

वी वाश के अभी तक कोई साइड इफ़ेक्ट सामने नहीं आए है.

किसी को भी किसी भी प्रोडक्ट से ऐलर्जी हो सकती है क्योकि सभी की त्वचा अलग अलग होती है.अगर आपको वी वाश के उपयोग से कोई परेशानी हो रही है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है .

V wash का उपयोग करते वक्त इन बातों रखें ध्यान –

  1. योनी को धोने के लिए केवल पानी का उपयोग करना चाहिए
  2. सुगंदित साबुन से योनी को न धोए क्योकि साबुन का PH लेवल 8 होता है.
  3. योनी को बार बार नहीं धोना चाहिए दिन में 1-2 बार योनी की सफाई करे ।
  4. सेक्स करने के बाद योनी को साफ पानी से जरूर धोए।
  5. गुप्तांगो से होने वाले रोगो से बचने क लिए सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करे.
  6. बहुत ज्यादा तंग अंडरवियर न पहने
  7. हर दिन अपनी अंडरवियर को धोना चाहिए
  8. कॉटन कपडे की अंडरवियर गुप्तांगो की लिए बहुत ही फायदेमंद है.
  9. बच्चो के डायपर को समय -समय पर बदल दे.
  10. गुप्तांगो के आस पास पाउडर का इस्तेमाल नई करना चाहिए.

 

 

घर पर वी वाश कैसे बना सकते है ?(How to make V wash at home)

योनी को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करने से योनी गंदी नहीं रहती है.एलोवेरा जेल का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है.

  • योनी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडे का उपयोग किया जा सकता है इससे योनी को साफ करने से बहुत ही आराम मिलता है पर बेकिंग सोडे के ज्यादा उपयोग से हमें बचना चाहिए.
  • निम्बू की पतियों में पाया जाने वाला लिमोनेने घटक बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है .इन पतियों को पानी में डालकर अच्छे से उबाल कर इससे योनी को साफ किया जा सकता है.
  • कैमोमाइल आयल का उपयोग योनी को साफ करने और बदबू को दूर करने के लिए किया जाता है.
  • सेब के सिरके की चार बून्द को नाहने के पानी में डाल दे और इससे आप अपनी योनी को धो सकते है यह एक नेचुरल क्लींजर है.
  • अगर आपकी योनी से बदबू आ रही है तो आप दही को अपनी योनी पर लगा ले और उसके बाद इसे धो ले.इससे आपकी योनी से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी.
  • एक मग पानी में कुछ बुँदे ट्री -टी तेल की डाले.उसके बाद इससे अपनी योनी को साफ कर ले.
  • एक कप पानी में कैमोमाइल तेल की कुछ बुँदे वजाइना को साफ कर लें.
  • एक कप पानी में टी-ट्री ऑयल तेल की कुछ बुँदे वजाइना को साफ कर लें.
  • थोड़े से योगर्ट को वजाइना में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें.
  • वजाइना को साफ़ करने के लिए आप ताजे एलोवेरा जेल का प्रयोग भी कर सकते हैं.
  • योनि को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडे का प्रयोग करें.

V wash को स्टोर कैसे करें? (How To store v wash in Hindi) –

V wash को स्टोर करने के लिए इसे धूप से बचाना चाहिए और इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.
इसे एक्सपायर होने से पहले तक ही उपयोग करना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

Last word for V wash uses in hindi –

आज के इस पोस्ट “V wash uses in hindi ” के माध्यम से आज आपने जाना कि वी वॉश क्या होता है और वी वॉश का प्रयोग कैसे किया जाता है. साथ ही और भी कई प्रकार की जानकारी मिली. आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इसलिए इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके. धन्यवाद.
FAQ for (V wash के फायदे एवं नुकसान ) –
FAQ 1 : V wash क्या है?

V wash एक विशेष हीईजीन प्रोडक्ट है,जो विशेष कर महिलाओं के जनानांगों को साफ करने के लिए बनाया गया है. जिसे ट्री आयल और सी बकथॉर्न ऑइल से बनाया जाता है। यह वजाइना के pH level को बनाए रखता है.

FAQ 2 : V wash कैसे यूज करतें हैं ?

V wash का यूज करना बहुत ही आसान है. v wash use करने के लिए थोड़ी मात्रा में v wash को हथेली पर लेकर अच्छी तरह से योनि के ऊपरी भाग में लगा लें और फिर कुछ देर बाद उसे पानी से घोकर v wash wipes या किसी सॉफ्ट कपड़े से पोछ लें

FAQ 3 : V wash कितने का आता है?

V wash की कीमत अलग-अलग होती है, जिसमें 100 ml का v wash 180 रूपए का आता है.

FAQ 4 : इंटिमेंट वॉश क्या है?

यह अपने प्राइवेट पार्ट को साफ करने की एक प्रक्रिया है.इस प्रक्रिया में आप अपने प्राइवेट पार्ट के आस-पास की सफाई उस चीज से करतें हैं,जो PH level बनाए रखता है और आपकी त्वचा भी ठीक रहती है

FAQ 5 : वी वॉश का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

आप इसे हर रोज इस्तेमाल कर सकते हैं जब अंतरांग स्वच्छता की बात आती है , तो योनि स्वास्थ्य के लिए लगभग 3.8 से 4.5 का पीएच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। जब तक आप वी वॉश का ठीक से उपयोग करने के लिए चरणों का पालन करते हैं, तब तक आपको इसे हर रोज इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

FAQ 6 : वी वॉश क्या करता है?

वी वॉश ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स द्वारा निर्मित एक लोशन है। यह आमतौर पर सूखापन, खुजली, जलन के निदान या उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। इसके कुछ दुष्प्रभाव हैं जैसे सूखापन, गर्मी का अहसास, खुजली, खुजली, एलर्जी।

FAQ 7 : वी वॉश कितनी बार इस्तेमाल करते है?

इसका उपयोग असुरक्षित संभोग के बाद, योनि के पीएच असंतुलन का अनुभव होने पर और मासिक धर्म के दौरान भी किया जाना चाहिए। अपनी योनि के पीएच को लगातार स्वस्थ स्तर पर रखने के लिए इसे दिन में दो बार से अधिक उपयोग करने से बचें ।

Leave a Comment