Panderm cream के फायदे एवं नुकसान | Penderm plus cream uses in Hindi

Panderm cream के फायदे एवं नुकसान | Penderm plus cream uses in Hindi

आज के इस पोस्ट “Panderm plus cream uses in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि Panderm + Cream क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.Panderm cream के कौन-कौन से फायदे और नुकसान होतें हैं.इसके अलावा Panderm plus cream से जुड़ी और भी जानकारीयों को जानेंगे तो आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगे और समझेंगें.

Panderm cream के फायदे एवं नुकसान | Penderm plus cream uses in Hindi
Panderm plus cream uses in Hindi.

 

Panderm plus cream क्या है ? (what is Pendarm Plus Cream in Hindi) –

पेंडर्म प्लस क्रीम एक स्ट्रांग स्टेरॉयड क्रीम है जिसमे हेवी कॉर्टिकोस्टेरॉइड का इस्तेमाल किया गया है, जो हमारे त्वचा को गंभीर साइड इफेक्ट्स देता है वो भी लंबे समय के लिए।

इसीलिए इस क्रीम का इस्तेमाल बिना किसी डॉक्टर के सलाह के नहीं करनी चाहिये। त्वचा को गोरा करने के लिए इस क्रीम का कभी भी उपयोग न करें।

 

Panderm + Cream के उलब्ध विकल्प –

Panderm plus cream के संयोजन (Clobetasol (0.05 % w/w) + Neomycin (0.5 % w/w) + Miconazole (2 % w/w) से बनीं दवाओं के विकल्प के तौर पर निम्न दवा उपलब्ध है –

  1. Tenovate Cream
  2. Closone Ointment
  3. Clonate Ointment 30gm
  4. Corsa Cream
  5. Cosvate Cream 15gm

 

ये भी पढ़े 👉

 

पेंडर्म प्लस क्रीम के इनग्रेडिएंट्स (Penderm plus cream Ingredients in Hindi) –

अगर हम इस क्रीम में पाए जाने वाले कंटेन यानी इनग्रीन्स की बात करें तो इसमें कई तरीके इनग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं आइए जान लेते हैं उन सभी इनग्रेडिएंट्स के बारे में-

  • ऑफलोक्सिन ,
  • आर्निज़ोले,
  • टरबिनेफायिंन हाईड्रोक्लोराईड,
  • क्लोबेटसोल प्रोपोनेट

इसमें हाड्रोक्नोनो नही है यानि यह हाइड्रोनॉन मोमेटासोने क्रीम नहीं है.

 

Panderm + Cream का उपयोग क्यों किया जाता है ?

Panderm plus cream का उपयोग निम्न बीमारियों में किया जा सकता है जो इस प्रकार है –

  • सोरायसिस
  • एक्जिमा
  • जॉक खुजली
  • लाइकेन प्लेनस
  • यूरिन इन्फेक्शन
  • डर्मेटाइटिस
  • बैक्टीरियल संक्रमण
  • फंगल इन्फेक्शन
  • एथलीट फुट
  • नाखून में कवक या फंगल इंफेक्शन

इसके अलावा सिर और दाढ़ी की त्वचा में दाद होने पर भी इसका प्रयोग किया जा सकता है.

 

पेंडर्म प्लस क्रीम का कैसे करें इस्तेमाल (How to Use Panderm Plus Cream in Hindi)-

इस क्रीम के इस्तेमाल की बात की जाए तो इसको नाईट में Use किया जाता है.

इसका उपयोग दिन में दो बार किया जा सकता है.इसके लिए सबसे पहले सफाई करना चाहिए और फिर उस जगह पर धीरे-धीरे से मालिश करना चाहिए.

जो त्वचा की सूजन, लाली और अधिक खुजली के लिए डॉक्टर के द्वारा दिया जाता है।

जो स्किन में होने वाले फंगल संक्रमण जैस एक्जिमा, डर्माटाइटिस और सोरायसिस जैसी स्किन इन्फेक्शन के लिए पेंडर्म प्लस का इस्तमाल काफी प्रभावी होता है.

 

 

पेंडर्म प्लस क्रीम के फायदे (Panderm Plus Cream Benefits in Hindi) –

Panderm Plus Cream के कई सारे फायदे होतें हैं परंतु यदि आप इसका उपयोग अपने चेहरे के लिए करतें हैं तो यह आपके चहरे से पिम्पल्स मार्क डार्क इसपोट्स जैसी प्रॉब्लम को भी खत्म करेगी.

साथ ही साथ आपके चहरे को अच्छा ग्लो भी देगी और आपके चहरे को एक सप्ताह के अंदर इतना बेदाग बना देगी की आपको अपना चहरा लाइट और ब्राइट दिखने लगेगा.

यह cream आपके face को तेजी से गोरा तो करेगी ही लेकिन इसके use के कुछ दिनों बाद ही साइड इफ़ेक्ट भी दिखने को मिलते हैं.इसलिए यदि मेरी सलाह माने तो इसका उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें.

 

Panderm cream के नुकसान (Panderm Plus Cream Side Effects in Hindi) –

अगर आप Panderm Plus क्रीम इस्तेमाल अपने चेहरे को गोरा करने के लिए या सामान्य मुँहासे (pimples) के लिए करते है तो इस क्रीम के side-effects हो सकते है।

पेंडर्म प्लस क्रीम हमारी त्वचा को फोटोसेंटिव बना देता है। इसके असर से त्वचा में बालों की वृद्धि, मुँहासा, चकत्ते, खुजली और त्वचा सूखापन की समस्या हो जाति है जो लंबे समय तक रह सकती है। इसलिए, यह क्रीम हमारे चेहरे के स्किन के लिए सेफ नहीं है।

इस क्रीम के side effect 1 month यूज़ के बाद दिखने को मिलते हैं। इससे चहरे पर निम्न समस्याएं हो सकती है –

जलन ,

रेडनेस ,

चहरे पर बाल आना

अगर आप इसे फिर भी यूज़ करना चाहते है तो में यही Suggest करेंगे आप अपने स्किन डॉक्टर से 1 बार जरूर सलाह ले लीजिए।

पेंडर्म प्लस क्रीम चेहरे की त्वचा के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए जितना जल्दी हो सके इसके इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए.

 

 

Panderm plus Cream का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए ?

यदि आप निम्न बीमारियों से पीड़ित है या इस प्रकार की समस्या है तो आपको Panderm cream का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.जैसे कि –

  • लिवर रोग
  • संक्रमण
  • आंतों में सूजन
  • पेट में सूजन
  • निर्जलीकरण
  • पेट दर्द

यदि फिर भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें और यदि डॉक्टर या फार्मासिस्ट बोलें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

क्या पेनडर्म प्लस क्रीम से चेहरा साफ होता है?

यदि आप Panderm cream का प्रयोग चेहरा साफ करने  के लिए उपयोग कर रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि यह क्रीम फेयरनेस के लिए नहीं है.अगर आप इसके इसके पैक में देखेंगे इसमें कहीं भी यह नही लिखा की यह फेयरनेस के लिए हैं।

अगर ये फेयरनेस क्रीम होती तो यह जरूर फेयरनेस क्रीम लिखा होता actually इसे बैक्टीरियल फ़ंगल इन्फेक्शन्स के लिए use किया जाता है.इसलिए यदि आप इसका उपयोग फेयरनेस के लिए करतें हैं तो आपको नुकसान हो सकता है.

अब आप सोच रहे होंगे की यह क्रीम हाइड्रो क्योंनॉन मोमेटासोने नही है फिर भी इसके साइड एफ्फेक्ट्स स्किन शाइन और स्किन ब्राइट जैसे है.

अब आपका यही सवाल होगा की ऐसा क्यों तो मैं आपको बतादूँ कि ये एक Strong Steroid क्रीम है.यह हमारी स्किन के लिए बहुत ही हानिकारक मानी जाती है.

 

Panderm cream से जुड़ी सावधानियां –

  1. पेंडर्म प्लस क्रीम साइड इफेक्ट्स सॉल्यूशन के लिए आपको सावधानियां भी रखनी होंगी। इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी कॉस्मेटिक्स क्रीम या औषधीय क्रीम का उपयोग न करें।
  2. इसके अलावा, सन एक्सपोजर से अपन त्वचा को बचाये। तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे को ढक कर निकलें। चेहरा धोने के लिय बेस्ट फेस वॉश का ही यूज करे और पेट साफ रखें.
  3. मसालेदार भोजन या फास्ट फूड से बचें। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपको Panderm Plus क्रीम का गंभीर साइड इफेक्ट्स है तो त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर से उपचार लेना चहिये।
  4. इसके अलावा Panderm + Cream का प्रभाव प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अज्ञात है और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर इसका प्रभाव अज्ञात है।
  5. अगर आपको पहले से एलर्जी जैसी कोई समस्या है, तो Panderm + Cream देने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि इसके दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं।

इन सभी सावधानियों के अलावा याद रखें कि वाहन चलाते समय Panderm + Cream को लेना सुरक्षित है, साथ ही इस की लत लगने की संभावना है।

 

Panderm cream को स्टोर कैसे करें?

Panderm plus cream को स्टोर करने के लिए धूप से बचाना चाहिए लेकिन इसको फ्रीज में भी नहीं रखना चाहिए.इसे स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल कमरे के तापमान में रख सकते हो.

एक्सपायर होने से पहले इसको खा लेना चाहिए। यदि यह एक्सपायर हो जाये तो इसको हटा देना चाहिए.काफी लम्बे समय तक इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए और खासकर इसका इस्तेमाल फेयरनेस के लिए भी नहीं करें. यदि आप ऐसा करतें हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लेना चाहिए.

 

Conclusion (Panderm plus cream uses in hindi)-

आज के इस पोस्ट “Panderm plus cream uses in Hindi ” के माध्यम से आपने जाना कि Panderm plus क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है.साथ ही आपने जाना कि Panderm cream कौन-कौन से फायदे एवं नुकसान होते हैं.इसके अलावा भी आपने Panderm cream से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना.

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको उचित जानकारी मिली होगी.. इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग को लगातार पढ़े.. धन्यवाद.

Leave a Comment